'कोरोना वायरस से बचने के उपायt
तथ्यों की जानकारी रखकर और ज़रूरी सावधानियां अपनाकर, आप खुद को और अपने आस-पास के लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं. स्थानीय सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी की ओर से दी गई सलाह मानें.
कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए: बार-बार हाथ धोएं. हाथ धोने के लिए, साबुन और पानी या एल्कोहल वाला हैंड रब इस्तेमाल करें. अगर कोई खांस या छींक रहा है, तो उससे उचित दूरी बनाए रखें. अपनी आंखें, नाक या मुंह को न छुएं. खांसने या छींकने पर अपनी नाक और मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से ढक लें. अगर आप ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें. अगर आपको बुखार, खांसी है, और सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर के पास जाएं. पहले ही कॉल कर लें. स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के निर्देश मानें.
अगर आप बिना ज़रूरत के अस्पताल/क्लिनिक वगैरह नहीं जाते, तो स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं ज़्यादा बेहतर तरीके से काम कर पाती हैं जिसे आप और दूसरे लोग सुरक्षित रहते हैं.